लाड़ली बहना योजना e-KYC करें (Ladli Behna Yojana ekyc)

  • Post author:
  • Post last modified:June 9, 2023

मध्यप्रदेश में रहने वाली सभी बहनों और महिलाओं जिनकी उम्र 23 साल से 60 वर्ष के बीच में और जो लाडली बहना योजना का फॉर्म भरना चाहती हैं लेकिन उन्हें ladli behna yojana ekyc करने में समस्याएं आ रही हैं तो आज हम आपको इससे संबंधित आप के जो भी सवाल है उसका जवाब आपको यहां पर मिलेगा।

वैसे तो योजना में आवेदन करने के लिए बहुत सारे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है लेकिन उसमें से एक सबसे महत्वपूर्ण है कि आपके पास समग्र आईडी होनी चाहिए और समग्र आईडी की ईकेवाईसी होना अनिवार्य है तभी आपको इस योजना का लाभ मिलेगा तो आइए जानते हैं किस प्रकार से आप समग्र आईडी की ekyc करेंगे।

ladli behna yojana ekyc

लाडली बहना योजना में आवेदन करने वाली और बहनों को भी इस योजना का लाभ उनके बैंक अकाउंट में मिलेगा जिनके पास समग्र आईडी है और जिन्होंने अपनी इस ID को आधार से लिंक करके रखा है यानी की samagra ekyc किया हुआ है।

यदि आपके पास अपनी समग्र आईडी है और आपने उसे अपने आधार कार्ड से लिंक नहीं करके रखा है तो ऐसे में हम आपको उसके बाय स्टेप तरीके से बताएंगे कि आप किस प्रकार से अपनी समग्र आईडी को आधार से लिंक करके ladli behna yojana ekyc को पूरा कर सकते है।

योजना का नाममुख़्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
शुरुकर्त्तामुख़्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
लॉन्च तारीख5 मार्च 2023
आवेदन शुरू होंगे25 मार्च 2023 से
आवेदन स्थितिबंद
राज्यमध्यप्रदेश
लाभार्थीमहिलाएँ
उम्र23 से 60 वर्ष
ऑफिसियल पोर्टलhttps://samagra.gov.in/
ladli behna yojana ekyc

STEP 1: लाडली बहना योजना की ekyc करने के लिए आपको सबसे पहले समग्र की ऑफिशियल वेबसाइट https://samagra.gov.in/ को अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर में ओपन करना है। यदि वेबसाइट का लिंक नही खुले तो गूगल पर samagra I’d लिख कर सर्च करें।

STEP 2: इसके बाद आपको होम पेज पर समग्र प्रोफाइल अपडेट करें वाले सेक्शन में e-KYC करें विकल्प पर क्लिक करना है।

ladli behna yojana ekyc

STEP 3:  e-KYC करें पर क्लिक करने के बाद आपको Enter Member’s Samagra ID के नीचे दिए गए बॉक्स में अपनी समग्र आईडी एंटर करनी है। और CAPTCHA code भरने के बाद आपको search/खोजे के बटन पर क्लिक करना है।

Enter Member's Samagra ID for ladli behna ekyc

STEP 4: आपकी समग्र ID सर्च होने के बाद आपको send OTP/ओटीपी भेजें बटन पर क्लिक करना है।

STEP 5: अब आपने जो samagra Id एंटर की थी उससे जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा  उसे आपको यहा लिखना है। और  Secure this/ सुरक्षित करें के बटन पर क्लिक करना है।

STEP 6: फिर आपने शुरुआत में जिनकी समग्र आईडी डाली होगी उनकी पर्सनल डिटेल्स आएगी जैसे Samagra ID के साथ Name, Gender और Address की जानकारी मिलेगी 

इसमें आपको बताना है की आपके पास MP में कृषि करने लायक भूमि है या नही । इसके बाद आपको Next/ आगे बढ़े के बटन पर क्लिक करना है।

ladli behna yojana ekyc online

STEP 7: अब लाडली बहना योजना की ई-केवाईसी करने के लिए आपको दो ऑप्शन मिलेंगे लेकिन हम सबसे आसान ऑप्शन आधार कार्ड का चुनेंगे।

STEP 8: आधार का विकल्प चुनने के बाद आपको इस व्यक्ति का आधार नंबर एंटर करना है जिसकी अपने समग्र आईडी एंटर की है। फिर OTP वाले गोल बटन पर क्लिक करना है।

STEP 9: अब चेक बॉक्स पर क्लिक करने के बाद आपको send OTP via aadhaar/ आधार से OTP का अनुरोध करें बटन पर क्लिक करना है।

STEP 10: इसके बाद आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे एंटर करने के बाद Accept/स्वीकार करें के बटन पर क्लिक करना है।

STEP 11: अब आपके आधार कार्ड की फोटो के साथ-साथ पूरी डिटेल्स आएगी । और साथ में दिए गए चेक बॉक्स पर भी क्लिक करना है फिर नीचे दिए गए बटन Request sent to concerned body/ संबंधित निकाय को अनुरोध भेजा गया पर क्लिक करना है। 

ladli behna yojana ekyc

Video

FAQ

Q.1 लाड़ली बहना योजना e-KYC कैसे करें?

Ans: यदि आप लाड़ली बहना योजना की e-kyc करना चाहते है यानिकि समग्र ID की ई केवाईसी के लिए आपको समग्र पोर्टल https://samagra.gov.in/ पर जाना है और उसके बाद e-KYC करें वाले विकल्प पर क्लिक करके सम्बंधित जानकारी भरके आप KYC कर सकते है।

Q.2 लाड़ली बहना योजना e-KYC पोर्टल कौनसा है?

Ans: लाड़ली बहना योजना की ekyc आप समग्र पोर्टल https://samagra.gov.in/ से कर सकते है।

Q.3 समग्र पोर्टल हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans: 0755-2700800

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल में हमने लाडली बहना योजना से जुड़ी सबसे जरूरी जानकारी की ladli behna yojana ekyc कैसे करे इसके बारे में हमने आपको विस्तार से समझाया की समग्र आईडी को अपने आधार से कैसे लिंक करें।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें।

ladli behna yojana ekycयहाँ क्लिक करें
official Websiteयहाँ क्लिक करें
Homeयहाँ क्लिक करें
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply